आधार कार्ड लोन,कैसे ले 2 मिनट मैं,जरुरी दस्तावेज,Aadhar Card

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की आधार कार्ड से लोन कैसे ले और Aadhar Card per Loan Kaise Liya Jata Hai इसके साथ ही जानेंगे की इसके लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं और आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है पूरी जानकारी

आधार कार्ड लोन,कैसे ले 2 मिनट मैं,जरुरी दस्तावेज,Aadhar Card

Aadhar Card Se Loan Kaise Prapt Karen

जैसा की आप सभी जानते है की आधार कार्ड एक असा दस्तावेज है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है सभी छोटे से लाकर बड़े कामो तक बिना आधार कार्ड के आप आज आपना रासन तक नही खरीद पाते है यह आपके जीवन के लिए एक सुधा जनक वास्तु जिस की मदत से आपको बहुत फायदा मिलता है

आधार कार्ड की आवश्यकता निजी कंपनी से ले कर सरकारी ऑफिस तक में कामों में आता है जिसकी मदत से अपनी पहचान करा सकते है , इसी के आधार पर आपको जाना और परखा जाता है ,

भारत में आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज मन जाता है जैसे विदेश जाने के लिए वीजा होता है , इस्सी को देखते हुए आप भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट पर भी लोन देने का प्रावधान बना दिया है जिससे मध्य वर्गीय तथा छोटे बड़े ब्यापारी, समान्य व्यक्ति को भी लों मिल सकता है

अब आप अगर यह सोच रहे है की आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा, आपको ज्यादा कुछ सोचने की आवश्यकता नही है अबी हम जन्नेंगे की Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jata Hai, जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े हो सकता है आपको भी लोंन मिल जाये.

Aadhar Card per Loan Kaise Liya Jata Hai

आज आपको आधार कार्ड से लोन लेना बहुत ही आसन हो गया है,आधार कार्ड को प्राइवेट से लेकर सरकारी कामों के लिए जोड़ा जा रहा  है ,अगर आप एक लों लेनाचाते है किसी भी बेंक से तो भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है बिना अधर कार्ड के आप को लओंब लेना मुस्किल हो सकता है, आधार car से आपको 1 लाख तक लोन ले सकते है ,

आधार कार्ड से लोन ले के लिए आपको समान्य तरीके से बेंक जाना है या किसी विस्वसनीय एप्लीकेशन से भी लोन ले सकते है  आधार कार्ड से वो बहुत ही आसानी से अपने बिजनेस या जरुरत के हिसाब से अगर आप सक्षम हो लोन को चुकाने में तो और भी सरल हो जाता है ,

परन्तु आप सक्षम नही हो लोन चुकाने तो लोन सिड ना मिले और मिलता भी है तो आपकी इनकम अनुसार मिल जाता है .

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप आद्धर कार्ड पर लों ले रहे है तो आपको समान्य दस्तावेज की आवश्यकता होती है न की एक मोति९ फाइल बनाना होती मात्र आपको अपने

  • आधार्कार्ड
  • बेंक पासबुक
  • पेनकार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

इन चार डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है , जिसकी मदत से आप लों ले सकते है .

यह भी पढ़े:Old Car Pe Loan Kaise Le – ओल्ड कार पे लोन कैसे मिलता है

 Aadhar Card Se Loan Ke Liye Eligibility

 अगर आप अधर कार्ड से ऑनलाइन या फिर बेंक से लों लेना चाहते है तो आपमें कुछ योग्यता होनी चाहिए जिससे आपको लोन मिल सके,जिसे यह ज्ञात हो जाये की आप लोन लेने के लियर योग्यो या नही, याग्यता के बारे में हमने निचे दे रखा है, ध्यान पूर्वक पढ़े .

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना बहुत जरुरी है.
  • जो लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड और पेनकार्ड की आवश्यकता होती है .
  • आवेदनकर्ता का बेंक अकाउंट भी होना चाहिए इसमें लोन ट्रांसफर कर सके
  • जो लोन के लिए अप्लाई आर रहा है उसका मोबाइल नंबर , इमे id होना चाहिए
  • और वो लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए
आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई

आपको बतादे आधार कार्ड से लोन ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है आप भी कहीं से भी करसकते है, अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो, और आपको इन्टरनेट का बहुत अछा ज्ञान है तो इसमें कोई संदेह नही है आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास अपना अधर कार्ड पने कार्ड होना चाहिए.

आधार कार्ड से लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बहुत सरे एप्लीकेशन आ गयी अहि और कई वेब साइट्स भी है जहाँ से आप ओंलिन अप्लाई क्र स्क्तरे है जय से धनि एप्प,बजाज फिन्सेर्वे की ऑफिसियल वेब साईट पर जा क्र भी आप ऑनलाइन अप्लाई क्र सकते है

ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस किसी भी ऑनलाइन पलट फोम्र पर जाकर उसके होम पेज पर कुछ आप्शन दिखेंगे जैसे अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज दिखेगा उसमे आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होती है ,

निचे कुछ स्टेप दिए गये अप्लाई करने के उसे जरुर पढ़े-

  • अपना पूरा नाम
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल id
  • आधार कार्ड नंबर
  • पेन कार्ड नंबर
  • जन्म तारिक
  • पूरा पता
  • राज्य
  • सहर
  • बेंक अकाउंट नंबर
  • आपका रोजगार का चयन करे
  • लोन किस लिए ले रहे है
  • अपनी मासिक इनकम का चयन करे
  • और फिर समिलित करदे

यह साडी प्रक्रिया होती हैआधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए , आप भी इस तरी के से लोन ले सकते है.

यह भी पढ़े:Business Loan Kaise Liya Jata Hai – बिज़नस के लिए आसानी से लोन कैसे ले

आधार कार्ड लोन 50 000

50,000 रुपये का व्यक्तिगत ऋण एक छोटा नकद ऋण माना जाता है। किसी भी अन्य ऋण की तरह, 50,000 के व्यक्तिगत ऋण के लिए सत्यापन के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे बुनियादी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। केवाईसी दस्तावेजों के रीयल-टाइम सत्यापन के साथ, उधारकर्ता 50,000 के आधार कार्ड व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हैं। मोबाइल नंबर पर पंजीकृत आधार, ऋण स्वीकृति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए ऋणदाता और उधारकर्ता के बीच सत्यापन को आसान बनाता है।

ऋण आवेदन जमा करना अब एक लंबी और समय लेने वाली प्रक्रिया नहीं है, सभी उपयोगकर्ता के अनुकूल ऋण ऐप्स और वेबसाइटों की स्वीकृति के लिए धन्यवाद। हीरो फिनकॉर्प द्वारा संचालित सिम्पलीकैश इंस्टेंट लोन ऐप एक ऐसा पर्सनल लोन ऐप है, जिसके लिए आवेदक के मोबाइल नंबर से जुड़े आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है। सिंपलीकैश एक उपयोगकर्ता के अनुकूल तत्काल ऋण ऐप है जो कागज रहित दस्तावेज़ीकरण का पालन करता है और 50,000 से 1.5 लाख रुपये के बीच तत्काल ऋण प्रतिबंधों से उधारकर्ताओं को राहत देता है। इसका उपयोग तत्काल नकदी की जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए किया जा सकता है।

Aadhar Card per Loan Kaise Milta Hai

उपर दी गयी साडी फोरमेलिटी पूरी होने के बाद में आपका एक वेरिकातिओं होता है जिसमे आपके सरे डॉक्यूमेंट के फोटो अप्लोअद करने होते है, वेरिफिकेसन कुछ 1 या 2 मिनट में ख़तम हो जाता है और फिर आपकी एलिजिबिलिटी स्कोर दीखता है की आपको लोन मिलेगा यंही

और वहा पर आपको यह भी दिखादेता है की आपको कितने का लोन मिलेगा और आपको कितनी किस्तों में लों लों चुकाना है यह सारी जानकारी स्पस्ट की जाती है,

बाकि अधर कार्ड पर लों लेना इतना कठिन भी नहीं है जितना अपने मंलिया है आप कई तरह के लों आधार कार्ड से ले सकते है  आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको सही जानकारी होना बहुत जरुरी है, आपको बेंक वह अन्य निजी फाइनेंस कंपनी के बारे में जानना होता है की आधार कार्ड पे लोन केसे मिलेगा अगर कोई बेंक या फाइनेंस कंपनी से,

दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की आधार से आपके सारे काम होते है, बिना आधार कार्ड के अब आपको वेक्सिन भी नही लगाई जाती है उसी प्रकार आप अन्य लोन ले सकते है जैसे बिजनेस लों , पर्सनल लोन,पसु पालन लों आदि आधार कार्ड से ही मिल जाते है बिनाक कोई जमानत के,

Aadhar Card – FAQs

Aadhar Card Banane Ka App

एमआधार ऐप का उपयोग करके, निवासी निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं: आधार को डाउनलोड करके या खोए या भूले हुए आधार को पुनः प्राप्त करके प्राप्त करें। आधार को ऑफलाइन मोड में देखें/दिखाएं, खासकर जब निवासियों को अपना आईडी प्रूफ दिखाना आवश्यक हो।

Aadhar Card per Loan Chahie

उधारकर्ता आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हैं। चूंकि व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण साधन हैं, इसलिए किसी को संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, केवल आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए केवाईसी दस्तावेज जमा करना आवश्यक है।

Aadhar Card Loan Contact Number

Aadhar कार्ड Customer Service No. 1800 300 1947

आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है

ऋण राशि: न्यूनतम रु. 10,000 से रु. आधार कार्ड पर 50 लाख का ऋण लिया जा सकता है। ब्याज दर: पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। निजी ऋणदाताओं के लिए और 8.35% प्रति वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए

इस पोस्ट के माध्यम से आज आप ने जाना की आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है , अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोतों को जरुर सेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई प्रश्न हो तो हमे साजा करें निचे कमेन्ट बॉक्स में.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *