Aadhar Card से लोन कैसे लें 2 मिनट में, आधार कार्ड Loan के लिए योग्यता,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Aadhar Card से Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगी Aadhar Card Se Loan Kaise Le और Aadhar Card Se Loan Ke Liye Eligibility.

इसके साथ ही मैं आपको Aadhar Card से Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि Aadhar Card से Loan के लिए दस्तावेज, Aadhar Card से Loan Apply करने का तरीका इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

आधार कार्ड से लोन लेना बहुत आसन है. Aadhaar Card से आप 1 लाख तक लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको सामान्य तरीके से बैंक जाना होगा. वहां आपको Bank अधिकारी को Loan की धनराशि, Loan का कारण और आप कब तक चुकाएंगे के बारे में बताना होगा.

इसके बाद वह यह जांच करते हैं की आपकी मानसिक आय कितनी है, आपके ऊपर पहले से कोई बकाया Loan तो नहीं एवं आप Loan की धनराशि चुकाने में सक्षम है या नहीं. इन सभी बातों की जांच करने के बाद Bank आपको Loan की धनराशि आपके Bank Account में दे देता है.

 Aadhar Card Se Loan Ke Liye Eligibility

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है.
  • जो लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसकी उम्र 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड और पेनकार्ड की आवश्यकता होती है.
  • आवेदन कर्ता का Bank अकाउंट होना चाहिए.
  • जो लोन के लिए अप्लाई कर रहा है उसका मोबाइल नंबर एवं Email ID होना चाहिए.
  • आवेदन कर्ता लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए

Aadhar Card Se Loan Ke Liye Documents

  • Aadhaar Card
  • Bank Passbook
  • PAN Card
  • 4x Passport Size Photo
आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई

आपको बता दें आधार कार्ड से लोन ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है आप भी कहीं से भी Smart Phone की मदद से आधार कार्ड ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आधार कार्ड पर लोन देने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन हैं.

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उस Platform पर जाएं. उसके होम पेज पर उपलब्ध Options की मदद से आप मात्र 5 min में अप्लाई करके, Loan धनराशि आपके Bank Account में प्राप्त कर सकते हैं.

  • अपना पूरा नाम
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • आधार कार्ड नंबर
  • पेन कार्ड नंबर
  • Date of Birth
  • पूरा पता
  • State
  • City
  • Bank Account Number
  • आपके रोजगार का चयन करें.
  • Loan किस लिए ले रहे है
  • अपनी मासिक इनकम का चयन करें.
  • और फिर Submit कर दें.
Aadhar Card Loan Contact Number

Aadhar कार्ड Customer Service No. 1800 300 1947

आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है

ऋण राशि: ₹10,000 से ₹50 लाख तक मिलता है.

आशा करते हैं आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Le और Aadhar Card Se Loan Ke Liye Eligibility पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anika है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Loans के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Loan लेने से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *