Railway में नौकरी कैसे पाए, रेलवे के लिए योग्यता, Exam, Age,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Railway में नौकरी से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगी Railway Mein Naukari Kaise Paye और Railway Job Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही में आपको Railway में नौकरी से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि: Railway में नौकरी के लिए Age Limit, Railway में नौकरी की सैलरी, Railway में नौकरी के लिए कौन सा Subject ले इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

Railway Mein Naukari Kaise Paye

रेलवे में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं पास करना पड़ेगा. बड़े पद पर नौकरी के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. जॉब के लिए Graduation के साथ-साथ तैयारी करते रहें. आप आपकी पढ़ाई के साथ Exam Qualify करके रेलवे में Job कर सकते हैं.

रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले उस पद का चुनाव करें जिसपर आप काम करना चाहते हैं. इसके बाद उसकी Eligibility एवं Syllabus देखें. फिर Syllabus के अनुसार आपकी पढ़ाई शुरू करें और रोज़ आपके Fixed Timetable को Follow करें.

ज़्यादा से ज़्यादा Practice करें और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें. Exam की Deadline और Admit Card जैसे Announcements को Track करना जरूरी है. इसके बाद परीक्षा वाले दिन Confident रहें और Positive आत्मविश्वास के साथ Paper देकर आएं. जब आप यह परीक्षा Qualify कर लेते हैं तो आपको उस पद के लिए चुन लिए जाता है.

Railway Job Ke Liye Qualification

Group A: इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Masters डिग्री करना जरूरी है.

Group B: इसके लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होता है. इस पद में आपका चयन आपके Performance के Basis पर होता है. यह सिर्फ उन Candidates के लिए जो यहाँ पहले से Group C या D Qualify करने के बाद काम कर रहे हैं.

Group C/ D: के लिए कम से कम 12th या ITI/ Diploma पास होना जरूरी है.

Railway Ka Exam Kaise Hota Hai

रेलवे में जॉब के लिए आपको 2 पेपर देने होंगे. पहला Paper 100 Marks का आता है.

Section Number Of Qustion
General Awareness40
Mathematics30
General Intelligence and Reasoning30

इसको पास करने के बाद दूसरा पेपर देना भी जरूरी है. यह 120 Marks का होता है.

Section Number Of Qustion
General Awareness50
Mathematics35
General Intelligence and Reasoning35
Railway Ka Full Form

Railway का Full Form IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)

Railway Ki Shuruaat Kab Hui

Railway की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच हुई थी. यह Train पहली बार Broad Gauge Track पर दौड़ी थी. यह 400 लोगों को लेकर 34 किलोमीटर तक चली थी.

Railway Ka Number

Railway Number: 1800-111-321, 139,

Railway Ke Liye Konsa Subject Le

Railway में आपसे अंग्रेजी, हिंदी, General Knowledge, Maths, रीजनिंग इत्यादि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

Railway Me Job Ke Liye Age Limit

रेलवे में Job के लिए आपकी उम्र 18 से 33 साल होनी चाहिए.

आशा करते हैं आपको Railway Mein Naukari Kaise Paye और Railway Job Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *